डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में चार पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दिल्ली के तीन व्यापारी समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शेखपुरा खीचरा के नौशाद अली ने बताया कि दिल्ली की एक एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी की शेखपुरा खिचड़ा में करीब 8 बीघा भूमि है जिसका सौदा लगभग ढाई करोड़ रुपए में उसने कंपनी के डायरेक्टर शोएब अहमद कुरेशी, अरीशा अहमद कुरैशी और तारिक हुसैन से किया था। बीते वर्ष तीन मई को उसने कंपनी के डायरेक्टर को 50 लाख चेक के माध्यम से और 50 लाख रुपए नकद दिए थे और छह महीने में जमीन को बैंक से बंधन मुक्त कर बैनामा करने का आश्वासन दिया था लेकिन बैनामा नहीं कराया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से 50 लाख रुपए और ठग लिए। जब पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपी उसके साथ गाली गलौज करते हैं, धमका रहे हैं। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500