किसान पी जी कॉलेज सिंभावली में हुआ संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान पी0जी0 कालिज, सिम्भावली (हापुड़) के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे भारत के सविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित शपथ पत्र ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय गर्ग ने की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गोविन्द हरे पाण्डेय और डॉ कुंवर जीशान खान छात्र/छात्राओं को भारत के संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी। इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के डा0 रविराज सिंह ने संविधान के प्रस्तावना की विशेषताएँ बताई और संविधान द्वारा प्रदान अधिकारों के बारे में बताया।
इस अवसर पर वक्ता डा मंजीत कुमार ने संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्ष और संविधान के विषय में जानकारी दी। शिक्षक मे डा कर्मवीर सिंह नेहरा डा0 राजेश कुमार डा० शिवांगी डा० रमेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों /सेविकाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया लिया तथा प्रिंस कुमार व आशीष इत्यादि ने संविधान दिवस पर भाषण दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान के गायन के साथ हुया।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483