
खेत से आठ फीट लंबा अजगर पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव अनवरपुर में सोमवार को एक अजगर निकलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। अजगर के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत महसूस की जिन्होंने वन विभाग की टीम का आभार जताया।

गांव अनवरपुर में बबलू तोमर के खेतों में ग्रामीण सोमवार को काम कर रहे थे। तभी उनकी नजर करीब 8 फीट लंबे अजगर पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर वनकर्मी नितीश व भारत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523
























