Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़एक जनवरी-2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं...

एक जनवरी-2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का बनाया जाए वोटर आईडी कार्ड










एक जनवरी-2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का बनाया जाए वोटर आईडी कार्ड
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एवं अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन के अंतर्गत स्वीप की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं आईटीआई (सरकारी एवं प्राइवेट) संस्थाओं को निर्देश दिए की 23 और 24 नवंबर को लगने वाले विशेष कैंप में अपने विद्यालय एवं संस्थानों में जो भी छात्र 01/01/2025 तक अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनका वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनवाएं तथा विद्यालय और संस्थानों में छात्रों के लिए हेल्प डेस्क की सहायता छात्रों को दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय और संस्थानों में एक कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था भी प्रदान की जाए जिससे छात्रों को कोई भी वोटर आईडी कार्ड बनवाने में परेशानी हो तो वह कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सके। दिव्यांगजन छात्रों का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि इलेक्शन गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल संपन्न कराया जाए तथा सभी बूथो पर बी.एल.ओ. की उपस्थिति अनिवार्य हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी छात्र अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं उनके लिए इंटरनेट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की छात्र-छात्राओं से घोषणा पत्र भरवाया जाए कि आपके परिवार में कितने लोगों के वोटर आईडी कार्ड अभी तक बने नहीं है जो 01/01/2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनकी भी सूचना ली जाए। बैठक में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं संस्थाएं के प्रधानाध्यापक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!