ईटों से भरी ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्राली ने मकान में मारी टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड स्थित चमरी सोसाइटी के पीछे ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली ने मकान में टक्कर मार दी। इस दौरान ठेकेदार ने मकान मालिक के साथ अभद्रता की। ईटों से भरे ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने मकान को टक्कर मार दी जिसमें मकान मालिक ने ट्रैक्टर वाले व उसके ठेकेदार से बात की तो उसने मकान मालिक को उल्टा धमकाया और गली गलौज की। मकान मालिक में ड़र का माहौल है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़