हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने अवैध उगाही के मामले में टीएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले में लिफ्ट अन्य जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि पिलखवा के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास भारी वाहनों से अवैध उगाही करने के मामले में प्रसारित वीडियो की जांच सीओ यातायात स्तुति सिंह को सौंपी गई थी। मामले में उन्होंने रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। वीडियो में शामिल जिले में तैनात टीएसआई, एक होमगार्ड और एक पीआरडी का जवान और दूसरे जिलों से मेले की ड्यूटी में आए दो हेड कांस्टेबल और एक सिपाही अवैध उगाही करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई जिसके बाद टीएसआई नरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। होमगार्ड, पीआरडी के जवान और दूसरे जिलों के पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात टीएसआई नरेंद्र कुमार, होमगार्ड आस मोहम्मद, पीआरडी में तैनात जवान आशु गंगा मेले के चलते ड्यूटी पर आए। जिला बुलंदशहर के सिकंदराबाद में तैनात हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र, मेरठ के पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमन, कपिल और गौतमबुद्ध नगर में तैनात हेड कांस्टेबल नितेश कुमार डग्गामार बस व भारी वाहनों से अवैध उगाही कर नियम विरुद्ध भेज रहे थे जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545