गढ़- गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाकर हटाए कूड़े के ढेर
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के दिशा निर्देशों पर शनिवार को गढ़ गंगा खादर क्षे़त्र में कार्तिक पूर्णिमा मेला सम्पन्न होने के उपरान्त पंचायती राज विभाग हापुड़ एवं नगर निकाय गढ़मुक्तेश्वर,हापुड़,पिलखुवा, नगर पालिका के सफाई कर्मचरियों के द्वारा आपस में समन्व्य बनाकर गंगा तट पर लगे कूड़े के ढेर एवं पॉलीथिन गंदगी आदि की सफाई कराकर कूड़ा गाड़ी में भरकर एक चिन्हित स्थान पर कूड़े के ढ़ेर को डलवाया गया। यह अभियान दिनांक 17 नवम्बर-2024 तक जारी रहेगा। पंचायती राज विभाग एवं नगर निकाय गढ़मुक्तेश्वर,हापुड़,पिलखुवा के अधिकारियों के द्वारा पूर्ण रूप से जिम्मेदारी के साथ गंगा तट पर साफ-सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द करायी जायेगी।
मौके पर शिव बिहारी शुक्ला जिला पंचायत राज अधिकारी हापुड़, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर,हापुड़,पिलखुवा, शिवम् पान्डेय सहायक विकास अधिकारी-पं0 सिम्भावली, अमित कुमार सहायक विकास अधिकारी-पं0 विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर, एवं नगर निकाय गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़/पिलखुवा के आदि अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214