
पिलखुवा: बंदरों के जबरदस्त आतंक से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बंदरों का जबरदस्त आतंक है। आवारा कुत्ता व बंदरों की वजह से लोग परेशान हैं। पिलखुवा के वार्ड नंबर-13 में आवारा बंदरों का जबरदस्त आतंक है। यहां क्षेत्रवासी बंदरों से इस कदर परेशान है कि वह छतों पर जाने से भी कतरा रहे हैं। हालात यह है कि दिन और रात में बंदर यहां जबरदस्त उत्पाद मचाते हैं। क्षेत्रवासियों ने बंदरों से राहत दिलाने की मांग की है।
बंदर और आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं। समस्या का स्थाई समाधान न होने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह बंदर कभी भी हमलावर हो जाते हैं जिसकी वजह से लोग घायल हो रहे हैं। कई लोगों को बंदर काट चुके हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ा जाए।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545
























