आईजीआरएस में थाना हाफिजपुर पिछड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण में जनपद हापुड़ ने माह अक्टूबर में प्रथम स्थान व जनपद के सभी थानों में से 10 थानों ने भी पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जबकि थाना हाफिजपुर पिछड़ गया।देखें इस सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट-
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065