हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउंड के सामने बीती रात एक खड़ी बाइक में तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार युवक घायल हो गया जबकि कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। गाड़ी का बंपर बाइक में फंस गया।
मामला मंगलवार की रात का है जब हापुड़ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर रामलीला ग्राउंड के सामने एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा होकर सामान खरीद रहा था। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार उछल कर सड़क किनारे जा गिरा। गाड़ी का बंपर बाइक में फंस गया और इसकी हेडलाइट टूट कर दूसरी ओर जा गिरी। कार सवार मौके से फरार हो गया। लोग मौके पर एकत्र हुए और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181