सिम्भावली शुगर मिल गेट पर किसानों का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वावधान में सोमवार को हापुड़ जनपद के सिम्भावली शुगर मिल पर किसानों ने धरना दिया। धऱने में जनपद भर के किसान शामिल हुए।
संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हुण ने बताया कि सिम्भावली शराब फैक्टरी से नवादा तक पीडब्लूडी द्वारा सड़क बनाई गई है, परंतु सड़क किनारे पटरी न बनाए जाने से हादसों का खतरा मंडरा रहा है। सिम्भावली शराब फैक्टरी में सोम खाद व मैली किसानों को उचित पर दिलाई जाए। जनपद के शुगर मिलों सिम्भावली व बृजनाथपुर शुगर मिल में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए और किसानों को गन्ने का भुगतान दिलाया जाए।
धरना में किसान कटार सिंह, अनिल हुण, अतुल त्यागी आदि शामिल हुए। किसानों, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, थाना सिम्भावली प्रभार श्योपाल सिंह व सिम्भावली मिल सीजीएम करण सिंह तथा जीएम विश्वास राज के मध्य अधिकांश मांगों की पूर्ति हेतु एक समझौता हुआ है जिस पर किसान खुश है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457