हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप से पुलिस ने हजारों रुपए के पटाखे बरामद किए है। पुलिस ने वाहन को सीज़ कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिकंदर गेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक पिकअप आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप को रुकने का इशारा किया तो पिकअप के चालक ने दौड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेर कर रोक लिया। तलाशी लेने पर पिकअप में हजारों रुपए के पटाखे बरामद हुए जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। साथ ही पिकअप को सीज़ कर दिया। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी चालक मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी निवासी अमित को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181