बाइक के शोरूम में आग लगने से जली बाइकें, लाखों का नुकसान

0
435








बाइक के शोरूम में आग लगने से जली बाइकें, लाखों का नुकसान

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक बाइक के शोरूम में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने अपनी चपेट में 10 बाइक, कंप्यूटर, फर्नीचर को ले लिया जिससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया और राहत की सांस ली।

आपको बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक बाइक के शोरूम पर मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दीपावली पर्व के चलते शोरूम को विशेष रूप से सजाया गया था जहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कंप्यूटर, 10 बाइकें, फर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया। लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here