Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeBahadurgarh News | बहादुरगढ़ न्यूज़सर्पदंश से पीड़ित गांव सदरपुर में राजनेताओं का जमावड़ा

सर्पदंश से पीड़ित गांव सदरपुर में राजनेताओं का जमावड़ा








सर्पदंश से पीड़ित गांव सदरपुर में राजनेताओं का जमावड़ा

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर मे सांप के आंतक के साए में जी रहे लोगों के बीच राजनेताओं का पहुंचना शुरु हो गया और वे सर्पदंश से पीड़ित परिवारों से हमदर्दी जता रहे है।

बता दें कि रविवार की रात गांव सदरपुर में मजदूर रिंकू जाटल की पत्नी पूनम, एक बेटी व एक बेटे की सर्पदंश से मौत हो चुकी है। इसके बाद सोमवार व मंगलवार को प्रवीण कुमार व उसकी पत्नी ममता को सांप ने काटा था, तुरंत इलाज मिलने के प्रवीण दम्पति के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। वन विभाग की टीम ने एक सांप क पकड़ा भी है, परंतु इसके बाद सांप ने ममता को काट लिया। वन विभाग सांप को खोजने व पकड़ने के लिए सभी कदम उठा रहा है, परंतु सांप हत्थे नहीं आया है।

प्रशासन व पुलिस ने दोनों पीड़ित परिवारों के घर पहुंच कर सरकारी सुविधाएं व आर्थिक मदद का वादा किया। इसके बाद तो राजनेताओं की लाइन लग गई। गांव सदरपुर पहुंचने वाले नेताओं में क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया, पूर्व मंत्री मंदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व विधायक कमल मलिक, जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राणा आदि ने गांव सदरपुर का दौरा किया। जिन्होंने रिंकू जाटल के घर पहुंचकर रिंकू जाटव को सात्वना देकर उसका ढांढस बंधाया। इसके अतिरिक्त बसपा के जिलाध्यक्ष डा.ए के कर्दम भी गांव सदरपुर पहुंचे है।

पीड़ित रिंकू जाटव ने बताया कि अभी तक उसके परिवार को किसी भी ओर से कोई सुविधा अथवा आर्थिक लाभ नहीं मिला है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!