सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में पूजा व भाषण प्रतियोगिता में स्वाति प्रथम स्थान पर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को क्रम में आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में सड़क सुरक्षा विषय पर निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। महाविद्यालय नोडल अधिकारी(सड़क सुरक्षा) प्रो० सरोजिनी ने बताया कि दोपहर 12:30 से एक बजे तक छात्राओं को निबन्ध लिखने हेतु समय दिया गया। निबन्ध प्रतियोगिता का निर्णय देते हुए हिन्दी विभाग से प्रो० करुणा गुप्ता ने कु. पूजा को प्रथम, कु. पारुल व कु० मानसी को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर कु० मेघा कश्यप का निबन्ध चुना गया। भाषण प्रतियोगिता का संचालन सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य डॉ० मीनू कश्यप ने किया। प्रतियोगिता की निर्णायक अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो० अरुणा शर्मा रहीं। प्रतियोगिता में कु. स्वाति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ पारुल दूसरे तथा कु. लकी तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्या प्रो० साधना तोमर ने छात्रायों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा नायक बनने के लिए प्रेरित किया तथा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति उन्हें जागरूक भी किया। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी प्रो. सरोजिनी ने सभी को सड़क सुरक्षा केशसाथ ट्रैफिक रूल के पालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य डॉ० सर्वेश कुमारी तथा महाविद्यालय की शिक्षिकाएं प्रो. संगीता अग्रवाल, प्रो. आभा शुक्ला कौशिक, प्रो. वसुधा, प्रो० जया शर्मा, प्रो. मनीला, श्रीमती दीपांशी आदि उपस्थित थी।