हापुड़ के राधापुरी व आवास विकास में स्थित स्कूलों में बेसमेंट में चल रही कक्षाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राधापुरी में स्थित डॉक्टर मयंक पब्लिक स्कूल और आवास विकास कॉलोनी में स्थित एक स्कूल में बेसमेंट में कक्षाओं का संचालन नियम विरोध हो रहा था। मामले की जानकारी जैसे ही बेसिक शिक्षा विभाग को मिली तो उसने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसी के साथ निरीक्षण के दौरान काफी अव्यवस्थाएं भी मिली है। अब कार्यालय वाहक से पत्र रिसीव करने की तैयारी है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए हापुड़ में 20 से अधिक स्कूल बंद करा दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता लेकर शहर के कुछ स्कूलों ने बेसमेंट तैयार कर दिए हैं जहां कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही अधूरे दस्तावेज के कारण मान्यता के लिए आई कई फाईलें भी निरस्त कर दी गई हैं। हापुड़ के राधापुरी में स्थित डॉक्टर मयंक पब्लिक स्कूल और आवास विकास में स्थित एक अन्य स्कूल में बेसमेंट में कक्षाएं संचालित की जा रही थी जिसके बाद स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।