हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू के मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। डेंगू के तीन और मरीज मिलने से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है जिनका उपचार चल रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 22 स्थानों पर मिले डेंगू के लार्वा को नष्ट किया है।
बरसात के बाद डेंगू का लार्वा बीमारी फैलने लगा है। लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं। हापुड़ के दो और ततारपुर निवासी एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। डीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चला कर लार्वा को नष्ट किया जा रहा है। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 14 पहुंच गई है।