मां-बेटी हत्याकांड का खुलासा: गलत चाल चलन से तंग आकर दिया था वारदात को अंजाम, महिला समेत तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में हुए दोहरे हत्याकांड का धौलाना पुलिस व जनपदीय एसओजी ने 48 घंटे के भीतर वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मृतका शहजादी की टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इससे पहले ही पुलिस घटनास्थल से एक स्प्लेंडर बाइक को बरामद कर चुकी है। हालांकि मामले में शहजादी का पति समीर फिलहाल फरार है।
सड़ी-गली अवस्था में मिले थे शव:
हापुड़ में हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 28 सितंबर को धौलाना पुलिस को सूचना मिली कि सहारा सिटी कॉलोनी शेखपुर खिचरा में एक बंद मकान से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर देखा कि दो महिलाओं के शव सड़ी गली अवस्था में पड़े थे। यह शव 30 वर्षीय शहजादी उर्फ खुशबू और उसकी 60 साल की मां कौसर का था जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मृतका खुशबू के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखी।
लगी हुई थी तीन टीमें:
पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया था। धौलाना पुलिस और जनपदीय एसओजी मामले का पर्दाफाश करने में जुट गई जिन्होंने 48 घंटे के भीतर डबल मर्डर केस से पर्दा उठा दिया।
खराब चाल-चलन से थे परेशान:
जानकारी के अनुसार मृतका शहजादी उर्फ खुशबू पत्नी समीर का चाल चलन ठीक नहीं था जिसको कई बार लोगों ने समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। ऐसे में परेशान होकर मृतका के पति समीर, जेठ फुरकान पुत्र रशीद, जेठानी गुलफसा पत्नी फुरकान और ससुर राशिद पुत्र उमर निवासीगण सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल निवासी सन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद ने खुशबू की हत्या की योजना बनाई।
25 सितंबर को दिया वारदात को अंजाम:
25 सितंबर को खुशबू के चाल चलन से तंग आकर आरोपियों ने उसके घर में ही शहजादी की गला घोंट कर हत्या कर दी। जब उसकी मां कौसर ने हत्या का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी मां को भी मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने लगे तो उन्हें अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चाबी नहीं मिली जिसके बाद वह मृतका खुशबू की मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर को लेकर फरार हो गए और जाते हुए मकान के मुख्य गेट का ताला लगाकर फरार हो गए जिससे किसी को शक ना हो।
तीन हुए गिरफ्तार:
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मामले का पर्दाफाश करते हुए जेठ, जेठानी और ससुर को सोमवार को निधावली नहर पटरी देहरा की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500