नवीन मंडी में गन्ना समिति के कार्यालय के बाहर हुआ जमकर हंगामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना सहकारी समिति के चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को नवीन मंडी समिति पर जमकर हंगामा हुआ। नामांकन निरस्त होने पर नाराजगी जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। नवीन मंडी स्थल पर तो किसान और भारतीय किसान यूनियन के नेता शुक्रवार रात धरने पर बैठ गए जिन्हें पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। इस दौरान नोकझोंक भी हुई।
प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद निरस्त हुए। जैसे ही नामांकन निरस्त होने की सूचना किसानों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि हापुड़ में 186 में से 174 नामांकन पत्र वैद्य मिले हैं। 12 के नामांकन पत्र में कई कमियां पाई गई है जिन्हें निरस्त कर दिया गया है। इस दौरान किसानों ने जमकर हंगामा किया और विरोध प्रदर्शन किया जो धरने पर बैठ गए।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851