हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सुखपाल की मंढेया निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वह कपड़े का व्यापार करता है। उसने दिल्ली नयाबांस चांदनी चौक स्थित एक कंपनी को 4,82,683 रुपए का सामान भेजा था लेकिन कंपनी के मालिक ने अभी तक भुगतान नहीं किया जिसकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नईमुद्दीन ने बताया कि उसकी फर्म नईम प्रिंट्स के नाम से है। वह कपड़े का व्यापार करता है। 16 व 17 अप्रैल को उसने दिल्ली के नया बांस चांदनी चौक स्थित गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी को 4,82,643 रुपए का सामान भेजा था। आरोप है कि कंपनी स्वामी द्वारा भुगतान नहीं किया गया जिसके बाद तहरीर के आधार पर गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर धीरज कुमार गुप्ता और विजय कुमार गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483