साइबर ठगों ने महिला के खाते से निकाले 2.31 लाख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला मंडी जवाहर गंज निवासी महिला के खाते से साइबर ठगों ने 2.31 लाख रुपए उड़ा लिए। एसपी के आदेश पर थाना साइबर क्राइम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला निवासी अर्पित ने बताया कि उसकी पत्नी प्राची गर्ग का बचत खाता जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर की बैंक शाखा में है। 13 से 15 सितंबर तक 13 बार में अज्ञात साइबर ठगों ने उसकी पत्नी के खाते से 2.31 लाख रुपए निकाल लिए जबकि उसकी पत्नी थाना गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला मंडी जवाहरगंज में उसके साथ रहती है। साइबर ठगों ने एसपी के आदेश पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055