न्यू भारत अस्पताल को किया सील
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित न्यू भारत क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार की रात को सील कर दिया। अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की है। एसीएमओ डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर रोड पर स्थित न्यू भारत क्लिनिक चल रहा था जिसके पंजीकरण के दस्तावेज मांगे गए तो उसका रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। ऐसे में अस्पताल को सील कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि न्यू भारत क्लिनिक मानकों को पूरा नहीं कर रहा था। मानकों के विपरीत चल रहे इस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है और अस्पताल को सील कर दिया है। इसी के साथ एक अन्य अस्पताल को भी नोटिस भेजा गया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264