जलभराव से राहगीर परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा के पास स्थित सर्विस रोड पर जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बाइक सवार तो यहां गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं जिन्होंने संबंधित विभाग से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि सर्विस रोड पर भरा पानी लोगों के लिए आफत बना हुआ है। यहां से निकलने वाले बाइक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रात के समय तो पानी नजर ही नहीं आता जिसकी वजह से तेज रफ्तार वाहन चालकों को परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए।