संयम जीवन मे बहुत आवश्यक है
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर दशलक्षण पर्युषण महापर्व के छठे दिन जैन विद्धान राहुल जैन शास्त्री ने कहा कि उत्तम संयम धर्म के पालन से ही मनुष्य महान बनता है, जीवन मे इन्द्रिय संयम बहुत आवश्यक है, संयम को जीवन मे धारण कर मनुष्य महान बनता है, प्रातःकाल अभिषेक सिंचन शान्तिधारा की गई, शान्तिनाथ विधान पाठ का आयोजन हुआ, जैन भक्तो ने विधान पाठ मे बैठकर श्रद्धांपूर्वक पूजन किया,महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए,श्रद्धांपूर्वक धूपदशमी का पूजन किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, सुखमाल जैन, पुलकित जैन, आकाश जैन, सुरेश चन्द जैन, सुशील जैन, पंकज जैन, अर्चित जैन, तुषार जैन, रेखा जैन, सरोज जैन, भावना जैन, बबीता जैन, प्रभा जैन, वन्दना जैन, निशा जैन, मंजू जैन, मगन जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922