हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ की विजिलेंस विभाग की टीम ने हापुड़ नगर पालिका परिषद स्थित आवास से जलकल विभाग के जेई कुंवर पाल को 2.30 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपी जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है तो वहीं जलकल विभाग के अधिकारियों में भी हड़कंप मचा है। कई अधिकारी तो ऐसे हैं जिनकी रातों की नींद उड़ी हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जेई कुंवरपाल में आखिर इतनी हिम्मत कहां से आई कि वह खुलेआम रिश्वत मांगे और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की धमकी दे? विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि अधिकारी इस कदर बेचैन है कि उनके पसीने छूटने भी बंद नहीं हो रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010