शौचालय बनवाने के लिए पात्र नागरिकों को फिर मिला अवसर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने छूटे हुए पात्र नागरिकों के लिए शौचालय बनवाने के लिए एक और सुनहरा अवसर दिया है। इसके लिए पात्र नागरिक उचित माध्यम से आवेदन करे और शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें।
कैसे करें आवेदनः
ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन स्वयं अथवा कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत भवन, विकासखंड कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के माध्यम से करें।
ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक एवं मोबाइल नंबर होना अनिवार्य।
पात्रता की शर्तेः
समस्त बीपीएल, एपीएल के अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन वाले परिवार, अधिवास वाले भूमिहीन परिवार, लघु एवं सीमांत किसान तथा महिला मुखिया वाले परिवार।
आनलाइन आवेदन हेतु सर्वप्रथम एसबीएम (जी) पोर्टल या वेबलिंकः https://sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx पर Application Form For IHHL पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन आईडी और पासवर्ड, संबंधित मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा
लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि हेतु ऑनलाइन आवेदन पूर्ण होगा
आवेदन के successful submission के बाद यूनीक reference number प्राप्त होगा। इसका उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन की ट्रैकिंग अप्रूवल प्रोग्रेस पता की जा सकेगी
यदि किसी तकनीकी कारण से ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाता है तो फिजिकल आवेदन हार्ड कॉपी में किया जा सकेगा डार्ड कॉपी में प्राप्त आवेदन का ऑनलाइन प्रोसेस संबंधित जनपद/विकासखण्ड द्वारा PM12 मॉड्यूल का उपयोग कर किया जा सकेगा
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि ₹12,000 का प्रावधान है, जिसे बैंक खाते में टो किस्तों में ऑनलाइन प्राप्त कया जा सकेगा
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586