पिलखुवा: महिला चिकित्सक के मकान में चोरी का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने अब पिलखुवा के दिनेश नगर में स्थित महिला चिकित्सक के मकान में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने फ्लैट की कुंडी को भी तोड़ दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिनेश नगर कॉलोनी के टावर संख्या 33 में स्थित फ्लैट में एक महिला चिकित्सक रहती है। उनके फ्लैट की कुंडी काटकर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। वहीं पीड़िता ने दिनेश नगर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन से भी मामले को गंभीरता से लेने के लिए कहा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586