पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर खैराबाद निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति शराब पीने का आदी है जो रोजाना उसके साथ शराब पीकर मार पिटाई करता है। घर में तोड़फोड़ करता है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी मीनू ने बताया कि उसका पति गोलू उसके साथ मार पिटाई करता है जो शराब पीने का आदी है। घर से बाहर निकालने की धमकी भी देता है। जब पत्नी अपने पति को शराब पीने से मना करती है तो उससे मारपीट करता है। पत्नी अपने पति के अत्याचार से परेशान है जिसने पुलिस से मामले में कार्यवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586