दो हत्यारे अब आजीवन जेल में चक्की पीसेंगे और भरेंगे जुर्माना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):न्यायालय ने एक ग्रामीण की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में दो हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा व दोनों पर 27 हजार रूपए व 25 हजार रूपए अर्थदण्ड किया है।
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान में चिन्हित अभियोगों (पॉक्सो व जघन्य अपराध) में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में सशक्त व प्रभावी पैरवी करते हुए दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास एवं 27 व 25 हजार रुपये कुल 52 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया है।
बता दें कि थाना बहादुरगढ के गांव बिहुनी में गांव के ही अंकित व रिंकू ने बिहूनी के अमित कुमार की हत्या कर शव को खेत में ले जाकर आग लगा दी थी ताकि पहचान न हो सके।पुलिस ने मृतक की पहचान करा ली।आरोपी अंकित व रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।न्यायालय ने दोनो पक्षो को सुनने के बाद हत्यारोपियो को दोषी पाया और आजीवन कारावास व 27 तथा 25 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा दी।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055