हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के संभाली थाने के प्रभारी प्रशिक्षु सीओ पीयूष का ट्रेनिंग कार्यकाल पूर्ण होने पर पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सीओ पीयूष ने भी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों का आभार जताया।
सीओ पीयूष ट्रेनिंग के दौरान थाना सिंभवाली का चार्ज प्रभारी के रूप में संभाल रहे थे। ट्रेनिंग पूरी होने पर निरीक्षक विनोद कुमार पांडे व अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586