एक ही मौहल्ले की तीन लड़कियां गुम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक ही मौहल्ला गणेशपुरा से तीन लड़िकयों गायब होने से हड़कम्प मचा है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि गणेशपुरा के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 22 वर्षीय विवाहिता बहन तथा पड़ोस की दो अन्य युवतियां बाजार से सामान लेने गई थी, परंतु लौट कर नहीं आई। पीड़ित भाई ने पुलिस से मदद मांगी है।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586