हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी और महिला थाने के पास महिलाओं की सुविधा के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ लगभग 12. 50 लाख रुपए की लागत से पिंक शौचालय का निर्माण करेगी। स्वच्छ भारत मिशन व राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से यह कार्य होंगे। नगर पालिका परिसर में स्थित महिला थाने में तीन सीट पिंक शौचालय का निर्माण 5.63 लाख व फ्रीगंज रोड पर कचहरी परिसर में चार सीट के पिंक शौचालय का निर्माण 6.25 लाख रुपए से कराया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 अगस्त को टेंडर खुलेंगे।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700