हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सालेपुर निवासी 30 वर्षीय मुरस्लिम पुत्र वहाब खान बीती रात मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर छपरावात के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। ढाबे पर ट्रक रोक कर वह खाना खा रहा था। जैसे ही वह ट्रक में बैठने चला तो पीछे से आए वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। घायल का उपचार जारी है।
ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700