सलाई के मदरसा में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पास के ग्राम सलाई के मदरसा बाबुल इस्लाम मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।समारोह मे छोटे- छोटे बच्चों ने गांव में रैली निकाल कर हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये और देशभक्ति का परिचय दिया।इस अवसर पर सलाई गांव के प्रधान शाने आलम और राष्ट्रपति द्वारा स्काउट अवार्ड प्राप्त जावेद अहमद ने झंडा रोहण के बाद 15 अगस्त के बारे में बताया। प्रोग्राम मे मदरसा कमेटी और गांव के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। झंडा रोहण मदरसे के मोहत्मिम मौलाना अब्दुल वाहिद साहब ने किया।
ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586