कटे बिजली कनैक्शन को जोड़ने पर लगेंगे 100 रुपए

0
73
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



कटे बिजली कनैक्शन को जोड़ने पर लगेंगे 100 रुपए

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्मार्ट मीटर लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं से बिजली कंपनियों ने कनेक्शन काटने व जोड़ने के लिए 100 रुपये तथा मोबाइल पर एसएमएस भेजने के लिए प्रति एसएमएस 10 रुपये लेने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को जवाब भेजा है कि टेलीकाम कंपनियों व बैंकों की तर्ज पर ही यह व्यवस्था लागू की जा सकती है।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि पावर कारपोरेशन स्मार्ट मीटर लगवाने बाले उपभोक्ताओं की जेब काटने की तैयारी कर रहा है। परिषद की तरफ से पहले ही आयोग को इसके विरोध में प्रस्ताव दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का कनेक्शन काटने या जोड़ने के लिए कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के घर नहीं जाना पड़ेगा। वर्मा ने सवाल किया कि जब कनेक्शन काटने या जोड़ने के लिए किसी को मौके पर जाने की आवश्यकता ही नहीं है तब फिर उपभोक्ताओं से 100 रुपये का शुल्क किस आधार पर लेने की तैयारी है? आयोग को सौंपे गए जवाब में उन्होंने कहा है कि बिजली कंपनियों की कोशिश है कि बिजली काटने पर 50 रुपये और फिर कनेक्शन जोड़ने के लिए उपभोक्ताओं 50 रुपये लिए जाएं। इसी प्रकार उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले एसएमएस के लिए कंपनियां 10 रुपये प्रति एसएमएस शुल्क लेने की तैयारी है। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिस एसएमएस के लिए 10 रुपये लेने की तैयारी है उसके लिए कारपोरेशन प्रबंधन ने टेलीकाम कंपनियों से पांच पैसे प्रति एसएमएस भुगतान का करार किया है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586