Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़यौन हिंसा से बचने के प्रति बालिकाओ को किया सचेत

यौन हिंसा से बचने के प्रति बालिकाओ को किया सचेत








यौन हिंसा से बचने के प्रति बालिकाओ को किया सचेत
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प- HEW के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी इस्मिता सिंह के निर्देशानुसार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 100 Days Camp के अंतर्गत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ सप्ताह थीम का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पर आयोजित किया गया | केंद्र प्रशासक सोनिया के द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं के साथ हो रहे यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने तथा अपनी बात खुलकर रखने, दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), विधवा पेंशन,घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, मुख्यमंती कन्या सुमंगला योजना तथा वन स्टॉप सेन्टर में दी जाने वाली सहायता / कार्य प्रणाली (मेडिकल सुविधा, अल्पावास,काउंसलिंग, विधिक सहायता,पुलिस सहायता) के बारे में अवगत कराया गया | सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181,1098,112,1090,1076,102,108 आदि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया | इस अवसर केंद्र प्रशासक सोनिया रविता चौहान पुलिस स्टाफ से प्रीति पर कस्तूरबा,प्रधानाचार्य गुरमीत कौर अध्यापक पूनम पूजा चित्रा और छात्राये उपस्थित रहे |

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!