हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर गुरुवार को हापुड़ के कप्तान ज्ञानंज्य सिंह से मिले और उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान कानून व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श हुआ। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव अध्यक्ष कृष्णवीर, जिला अध्यक्ष हापुड़ राजेंद्र प्रधान उपस्थित रहे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700