नाबालिग के साथ गंदी हरकत का आरोपी गया जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 142/24 धारा 127(2),74,76 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी बहादुरगढ के गांव पूठ का सौरभ है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586