करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सालेपुर में मंगलवार की रात करंट की चपेट में आने से एक नौजवान की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। आसपास मौजूद लोगों इकट्ठा हुए और परिजनों के दुख में शामिल हुए।
20 वर्षीय हुसने आलम पुत्र उम्मेद गांव सालेपुर में रहता था जो कि मंगलवार की रात को करंट की चपेट में आ गया। करंट इतना जोरदार लगा कि उसकी मृत्यु हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586