हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के उप जिलाधिकारी न्यायालय धौलाना के आदेश पर पब्लिक संपत्ति क्षतिपूर्ति अधिनियम के अंतर्गत पूर्व चेयरमैन समेत आठ लोगों के मकान पर लाल निशान लगाए हैं। नगर पालिका की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा है। पिछले छह वर्षों से मोहल्ला मोटर स्टैंड पर खसरा संख्या 1511 की 1830.53 वर्ग मीटर की भूमि पर हुए आठ मकान के अतिक्रमण का मामला विवाद में चल रहा था। 23 जुलाई को न्यायालय ने तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद जमीन से अतिक्रमण के ध्वस्त करने के आदेश पारित किए थे। पूर्व चेयरमैन भारत कुमार, रामनाथ के मकान समेत आठ मकान पर लाल निशान लगाए गए हैं। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700