चिकित्सक की दुकान से पर्स उड़ाने वाला धरा गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने डॉक्टर की दुकान से पर्स चोरी की घटना का अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी का पर्स व नकदी करीब दो हजार रूपए बरामद किए है।आरोपी पिलखुआ के मौहल्ला खटीकान का आदित्य उर्फ हैप्पी है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700