हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कृष्ण नगर में टीएसएस इंटर कॉलेज के पास श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 23 जुलाई से शुरू हुई जो 30 जुलाई तक चलेगी। कथा के छठे दिन आचार्य श्री हेमंत कृष्णाचार्य जी महाराज को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अपनी आस्था का परिचय दिया। भजनों पर भक्त खुद को थिरकने से रोक ना सके। रविवार को कथा में रुक्मणी विवाह मनाया गया। इस अवसर पर भारत सिंगल, गिरीश कंसल, ध्रुव कंसल बजरंग दल, मनोज कुमार, शिवम कंसल, वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, विपिन शर्मा, दिनेश शर्मा आदि कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586