हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कृष्ण नगर में टीएसएस इंटर कॉलेज के पास श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 22 जुलाई से शुरू हुई जो 29 जुलाई तक चलेगी। कथा के चौथे दिन आचार्य श्री हेमंत कृष्णाचार्य जी महाराज को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अपनी आस्था का परिचय दिया। भजनों पर भक्त खुद को थिरकने से रोक ना सके। शुक्रवार को कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भारत सिंगल, गिरीश कंसल, ध्रुव कंसल बजरंग दल, मनोज कुमार, वैभव त्यागी, राहुल शर्मा आदि कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700