नशे के तीन सौदागर से पांच किलो गांजा बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना कपूरपुर पुलिस ने नशे के तीन सौदागर से 5 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है,साथ ही तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस चैकिंग कर रही थी एक लग्जरी कार में सवार तीन नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 किलोग्राम अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की है।आरोपी जनपद अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के मौहल्ला डोरी नगर के टीकमगढ सिंह व हेमन्त कुमार तथा थाना सासनी के टीचर्स कालोनी का त्रिलोक चन्द है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तगण उड़ीसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।आरोपी गांजा सप्लाई करने जा रहे थे कि पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने तीनो को जेल भेजा है।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586