हापुड के शीर्ष पुलिस अफसरों को यूपी सिख मिशन ने दी शुभकामनाएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड जनपद में नवनियुक्त पुलिस कप्तान कुवंर ज्ञानेंजय सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर से बुधवार को उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के पदाधिकारियों ने भेंटकर सिख इतिहास की कुछ पुस्तके एवं एक शाल भेंट कर शुभकामनाएं दी।इस मौके प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह व अन्य उपस्थित थे।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700