हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने शिवालयों में जाकर वहां के पुजारियों से जलाभिषेक पर चर्चा की। साथ ही प्रसिद्ध दहपा शिवमंदिर में जलाभिषेक पूजन कर जनकल्याण सुख, शान्ति, समृद्धि की कामना की तथा महासभा तिथि व्रत पर्व पत्रिका का वितरण मंदिर पुजारी व श्रद्धांलुओं को किया गया। इस दौरान लेखानिरीक्षक पंडित देवी प्रसाद तिवारी, पंडित अजय पाण्डेय, पंडित जगदम्बा शर्मा, सुमित शर्मा, अनुज अग्रवाल व दीपक अग्रवाल आदि साथ रहे।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700