हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के युवा नेता और समाज सेवी मोहित बंसल ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को दिल्ली पहुंचकर स्वामी चक्रपाणि महाराज जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने मां चंडी महारानी का चित्र भेंट किया। युवा नेता मोहित बंसल ने बताया कि वह स्वामी चक्रपाणि महाराज जी को अपना गुरु मानते हैं। गुरु पूर्णिमा के विशेष अवसर पर उन्होंने अपने गुरु का दिल्ली स्थित सिगनेचर होटल में आशीर्वाद लिया।
हापुड़ की फ्रीगंज रोड के रहने वाले मोहित बंसल ने बताया कि “गुरु का जीवन में विशेष महत्व है क्योंकि गुरु ही है जो मार्गदर्शक है, गुरु के बिना कुछ नहीं।” ऐसे में वह सिगनेचर होटल में पहुंचे और अपने गुरु को चंडी महारानी का चित्र भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। मोहित बंसल ने बताया कि इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, दिल्ली सांसद मनोज तिवारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, कमल, बालकिशन आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586