हापुड़ के ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर चुनाव 6 अगस्त को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की निर्गत अधिसूचना के तहत जनपद हापुड़ के ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर चुनाव कराने की घोषणा की है।
एक सरकारी प्रेस नोट के अनुसार नामांकन पत्रों को जमा करने का दिन 22 जुलाई-2024 को सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 23 जुलाई-2024, नामांकन वापिस लेने 24 जुलाई-2024 सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक, चुनाव चिन्ह आवंटन 24 जुलाई-2024 दोपहर 3 बजे से, मतदान 6 अगस्त-2024 सुबह 7 बजे से सांय 5 बजे तक, मतगणना 8 अगस्त-2024 की सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक। नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य सम्बंधित विकास खंड मुख्यालय पर 18 जुलाई से शुरु होगा।
इन ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव-विकास खंड सिम्भावली के गांव फरीदपुर सिम्भावली में प्रधान (अनारक्षित), दरियापुर के वार्ड-6 में सदस्य, मौ.पुर खुड़लिया के वार्ड-15 में सदस्य तथा हापुड़ ब्लाक के गांव रघुनाथपुर चंदपुरा में प्रधान (अनुसूचित जाति), सांवी हिमायूंपुर के वार्ड-2 से सदस्य, चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ के वार्ड-6 के लिए सदस्य, उपैड़ा के वार्ड-2 से सदस्य, गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक के गांव खिलवाई के वार्ड-12, हसूपुर के वार्ड-14 लठीरा के वार्ड-7, शेरपुर के वार्ड-12 गडावली के वार्ड-4 व 6 से एक-एक सदस्य का चुनाव होगा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700