हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोर का नाम शाहिद उर्फ शाहिद पुत्र बाबू निवासी परतापुर पिलखुवा है जिसने हापुड़, पिलखुवा में चोरी की और चोरी का माल सुनार संजय पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी मोहल्ला गढ़ी पिलखुवा को बेचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 हजार की नकदी, लाखों रुपए के आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने चोर के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली में दर्ज चमरी में हुई चोरी तथा पिलखुवा क्षेत्र में हुई चोरी को शाहिद ने कबूल किया है। आरोपी से चमरी में हुई चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। शाहिद शातिर किस्म का चोर है जिसके ऊपर 14 मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों को डीएवी स्कूल हापुड़ के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 16 हजार की नकदी, लाखों रुपए के जेवरात, ड्रिल मशीन, विदेशी करेंसी, तमंचा आदि बरामद किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700