हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी महावीर विनोद राणा ने सीनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। 8 जून को हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद में प्रतियोगिता हुई है और सीनियर नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप 27 जून से 30 जून तक पंचकुला, हरियाणा होगी। विनोद राणा ने बताया उन्होंने इस मुकाम के लिए कड़ा परिश्रम किया है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700